प्रवचन

प्रवचन 

अपनी हर रेसिपी में साहस, विश्वास और आस्था का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें। दूसरी तरफ अपनी मानसिक शंका, भय(डर), लालच को समझना सीखें। शंका भय लालच पूर्ण रुप से काबू नहीं होते और इन्हें काबू करने के लिए ही प्रवचन की जरुरत पड़ती है इनके साथ जीना सीखें क्योंकि इनका अस्तित्व है। इनके ऊपर शासन करें। इन्हें अपना सेवक बनाए। अपने शक्तिशाली योद्धाओं #साहस_विश्वास_आस्था को आप जितनी ज्यादा शक्तियां प्रदान करेंगे। शंका, भय और लालच उतना ही दूर जायेंगे।
साहस विश्वास आस्था को बढ़ाने के उपाय-
प्रतिदिन करें-
१. #Meditation (ध्यान)
२. #व्यायाम (आपकी सभी नसों-नाड़ियों को खोल देगा, दबी कोशिकाएं स्वस्थ होगी, मानसिक क्षमता बढ़ेगी, तनाव पर काबू पाना सीखेंगे)
२. ये #विश्वास कि आप जो चाहें वो कर सकते हैं। (जो चाहें..)
३. ऐसे #विचारों और लोगों से दूर रहें जो आपसे कहतें हैं कि आप से नहीं हो सकता।
४. आप जो बनना चाहते हैं उसे #विजूअलाइज(खुद को वैसा बनता हुआ देखें) करें।
अभी इतना करें और अपनों से करायें, अपनों को ये उपाय बतायें। धन्यवाद💐

#प्रकाशवाणी

टिप्पणियाँ