अॉग मैन्डिनो

अॉग मैन्डिनो अपनी पुस्तक The Greatest Salesman in the World में कहते हैं---
      विजय कई संघर्षो और अनगिनत पराजयों के बाद ही आती है। परंतु हर संघर्ष, हर पराजय आपकी दक्षताओं और आपकी मजबूती को, आपकी सहनशक्ति और आपकी योग्यता को, आपके साहस और आपके विश्वास को पैना करता है। इस तरह हर बाधा आपकी दोस्त होती है क्योंकि वह आपको बेहतर बनने या चुपचाप हार मान लेने के लिये मजबूर करती है। हर बाधा आगे बढ़ने का अवसर होती है। अगर आप बाधाओं से मुँह मोड़ लेने की सोचें, उनसे बचकर निकल जाने की सोचें तो इस तरह आप अपना भविष्य बर्बाद कर लेंगे।
      वो आगे कहते हैं कोशिश करने और हारने पर कभी शर्मिंदा मत होना, क्योंकि जो कभी नहीं हारता, वह ऐसा इंसान होता है जिसने दरअसल कभी कोशिश ही नहीं की।
"अगर जीतने का दृढ़ संकल्प हो, तो इन्सान कभी नहीं हारता।"


अन्य पोस्ट
मौन

टिप्पणियाँ