Never compare me

 


*हम किसी से कम नहीं*
इस बात की लड़ाई नहीं होनी चाहिए कि कौन आगे है बल्कि बात यह है कि कौन अपनी क्षमताओं का सही प्रयोग कर रहा है महिलाएं कहीं भी पुरुषों से कम नहीं हैंं। आज के समय में हर जगह कंधे से कंधा मिलाकर वह अपने आप को साबित कर रही हैंं चाहेंं खेल के क्षेत्र में हों, सेना के क्षेत्र में हों, अध्यापक होंं, डॉक्टरों-इंजीनियरों हर क्षेत्र में उन्होंने अपने आप को सिद्ध किया है और इसके साथ-साथ वह घर परिवार को भी संभालने में कुशल है जो कि सदा से ही यही माना जाता है कि सिर्फ यही इनका काम है लेकिन मौका मिलने की बात है जब जैसा मौका रहता है वह अपने आप को साबित करती हैं और वहाँँ अव्वल हो कर दिखाती हैं।

जहां तक अभी समाज का सवाल है.. समाज में अभी भी वह कुरीतियाँँ भरी हुई है कि वह महिलाओं को कहीं ना कहीं कम आकतेंं हैं। उनको दिखाई दे रहा है कि महिलाएं बेहतर साबित कर सकती हैं बेहतर कर रही हैं पर फिर भी उनके मन का जो भ्रम है वह पूरी तौर पर दूर नहीं हुआ अभी भी कई कुरीतियाँँ समाज में फैली हुई है जो महिलाओं को अलग-अलग तरीके से कुंठित करती हैं।

हमें हर महिला का सम्मान करना चाहिए और यह मानना चाहिए कि जो भी उनको कार्य मिलता है उसमें वह अपने आप को दूसरों से आगे बढ़कर बेहतर प्रदर्शन करके दिखाती हैं लोगों का भ्रम दूर होना चाहिए कि नारी किसी एक क्षेत्र के लिए ही बनी है।

"नारी जहां भी जाती हैं वहाँ बेहतर करके आती हैं।"

टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुंदर लेखन आपकी सोच बहुत अच्छी है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें