Money Management


Money_Management

जीवन को संतुलित बनाने के लिए..हमारे पास जो भी धन आता है "टैक्स के बाद"(जिस पर हमारा हक हो) उसको अलग-अलग हिस्सों में बांट कर उसको खर्च के करने का एक सार्थक तरीका जिसे #टी_हार्व_एकर की पुस्तक "सीक्रेट अॉफ द मिलेनियर मांइड" के अनुसार
अपने income को कैसे खर्च करें..
आप जो भी कमाते हों या पाते हों, जो भी.. जितना भी.. उसका-
50% आवश्यकता के लिए (सभी सामान्य खर्च के लिए निकाल दें)

10% निवेश के लिए लगाएं- यह धन हमेशा निवेश(invest) में ही लगाते रहें, इस 10% धन का ब्याज भी इसी में जोड़ दे और ब्याज का ब्याज भी इसी में जोड़ दे। इस धन को कभी खर्च नहीं करना है इससे वह सम्पत्ति खरीदनी है जिससे आपको निष्क्रिय  आय (passive income) होती रहे। यह धन आपके लिए चक्रविर्द्धि प्रभाव(compound effect) का काम करेगा। इस अतिरिक्त आय को भी आप इसी में जोड़े। इस धन से होने वाली कमाई को आप रिटायरमेंट के बाद ही खर्च करेंगे। जो आपको वित्तीय स्वतंत्रता(financial freedom) देगी।

10% बचत खाते में - इस धन को भावी जरूरतों के लिए रखें। जब भी.. जो भी आकष्मिक (emergency) हो यहाँ से धन निकाले।

10% शिक्षा के लिए- बहुत महत्वपूर्ण है यह। आप किसी भी उम्र में हो इसे खुद के विकास के लिए लगाए। अच्छी किताबें खरीदें। सेमिनार में जाए। नए कोर्स करें। इत्यादि

10% उड़ाने के लिए- पूरी मौज लेनी है, कोई कसर नहीं छोड़नी। इस धन से अच्छे होटलों में जाए, महगें टूर करें। पूरा आनन्द करें। दोस्तों, परिवार और बच्चों पर उड़ाएं। जो भी मंहगी ख्वाइशें हो पूरी करें।

10% दान के लिए- मन को शान्त और प्रशन्न रखने के लिए दान करना बहुत जरूरी है। दान ऐसे करें जहाँ आपके धन का सही उपयोग हो।

सृजन कविता पढ़ें..


टिप्पणियाँ